इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होने वाला तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण बिना एक गेंद का खेल हुए रद्द हो गया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीत हासिल की थी, इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।
सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए लियाम लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज के पहले दो मुकाबलों में 167 की स्ट्राईक रेट से 124 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 5 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत लिविंगस्टोन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। चोट के चलते जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं औऱ उनकी जगह युवा हैरी ब्रूक को कप्तानी सौंपी गई है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
Match abandoned in Manchester due to rain
— England Cricket (@englandcricket) September 15, 2024
The IT20 series is drawn
#ENGvAUS pic.twitter.com/Ayfz4oTLn5