इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ यहां द कूपर एसोसिएट काउंटी ग्राउंड में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। भारतीय टीम इस मुकाबले से वापसी कर सीरीज बचाना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की नजरें अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : लॉरेन विनफिल्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली स्काइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंक्ली, कैथरिन ब्रंट, साराह ग्लेन, सोफी एक्लेस्टोन, अन्या श्रुबसोले और कैटी क्रॉस।
भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी और पूनम यादव।