ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस साल भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली 1-2 की हार के बाद दो सहायक कोच नियुक्त किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल डी वेनुतो और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जेफ वॉन को सहायक कोच बनाया गया है । ये मुख्य कोच जस्टिन लेंगर की मदद करेंगे जो ग्रीम हिक के बाद से बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।
बल्लेबाजी कोच की अनुपस्थिति स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के अलावा भारत के खिलाफ अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने संघर्ष किया था।
डी वेनुतो ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ दोबारा जुड़कर उत्साहित हूं। मैंने पिछले कुछ महीने टीम के साथ बिताए थे और मैं उनके साथ जुड़कर आनंद महसूस करूंगा।"
उन्होंने कहा, "सरे काउंटी के मुख्य कोच रहने से मुझे अच्छा अनुभव हुआ है। इसके अलावा मैंने एडिलेड स्ट्राइकर्स, होबर्ट हुरीकेन्स और तासमानिया के साथ भी समय बिताया है।"