WI vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, कप्तान इयोन मोर्गन टी-20 सीरीज से हुए बाहर

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। मोर्गन जांघ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं, इस चोट के चलते वह बुधवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेल पाए थे।
तीसरे टी-20 से पहले वॉर्मअप मैच के दौरान मोर्गन को सीधे पैर की जांघ में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद वह तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेले थे और उनकी जगह मोईन अली ने टीम की कप्तानी की थी।
मोर्गन ने पहले टी-20 में 17 रन औऱ दूसरे टी-20 में 13 रन बनाए थे।
बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड की टीम पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज का चौथा टी-20 रविवार (30 जनवरी) और पांचवां और आखिरी मुकाबला सोमवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा।