बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 नवंबर महीने से शुरू होने जा रही है। इसी सीरीज को लेकर कुछ समय पहले अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने कहा था कि वो भारत को 5-0 से हरा देंगे। उनके इस बयान की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने जमकर अलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कमेंट्स क्रिकेटरों को शोभा नहीं देते।
बासित ने कहा कि, "मैं नाथन लियोन के मूर्खतापूर्ण बयान के बारे में केवल एक ही बात कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया भारत को छह टेस्ट मैचों में हरा देगा (मजाक में), लेकिन केवल शब्दों से। पिछली दो सीरीज में भारत ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा है। ऐसे कमेंट्स क्रिकेटरों को शोभा नहीं देते। हमें बड़े रनों की जरूरत है. हमें ऐसे लोगों की जरूरत है जो शतक बनाने के लिए प्रतिभाशाली हों। स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे सभी टॉप ऑर्डर में हैं। मुझे 101 या 107 नहीं चाहिए। मुझे 180 और 200 चाहिए।"