ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लग गया क्योंकि डेब्यूटेंट गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) को चोटिल होकर मैदान छोड़कर जाना पड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि 30 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस को "सस्पेक्टेड पेक्टोरल स्ट्रेन" का सामना करना पड़ा है। ड्वारशुइस अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर कोई अपडेट नहीं आयी है।
ड्वारशुइस को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। कई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के चोटिल होने और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद बेन को खेलने का मौका मिला था लेकिन चोट के कारण वो पहले वनडे मैच में 4 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए और उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देते हुए फिल सॉल्ट (17) को आउट किया।
पहले वनडे में इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन डकेट ने बनाये। उन्होंने 91 गेंद में 11 चौको की मदद से 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।