पाकिस्तान की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, स्टार सलामी बल्लेबाज़ हुआ बाहर; 1 मैच खेलने वाले प्लेयर को मिली जगह
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अब तक पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है और अब पाकिस्तानी फैंस के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ फखर जमान घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
इस बाएं हाथ के विस्फोटक…
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अब तक पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है और अब पाकिस्तानी फैंस के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ फखर जमान घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ की रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान की स्क्वाड में 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को जगह दी गई है। बता दें कि हारिस ने इंटरनेशलन लेवल पर अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 4 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है।
गौरतलब है कि फखर जमान की चोट पुरानी है। एशिया कप के दौरान वह चोटिल हुए थे और अब यही चोट उभरकर फिर सामने आई है। इस टूर्नामेंट में फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेला था जहां उनके बैट से 20 रनों की पारी निकली थी।