बेटे के 269 रन बनाने के बाद भी खुश नहीं हुए शुभमन के पापा, बोले- 'तूने 300 मिस कर दिया'

बेटे के 269 रन बनाने के बाद भी खुश नहीं हुए शुभमन के पापा, बोले- 'तूने 300 मिस कर दिया'
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर ना सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि टीम को भी पहली पारी में 587 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। गिल की इस मैराथन पारी के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है लेकिन उनके पिता उनके 300 रन चूकने से नाखुश दिखे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi