साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट में बना गजब रिकॉर्ड, 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को अफ्रीकी टीम ने 87 रनों से जीत लिया। मैच के चौथी पारी में वेस्टइंडीज के पास 247 रनों का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 159 रनों पर ही सिमट गई। वैसे तो इस…
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को अफ्रीकी टीम ने 87 रनों से जीत लिया। मैच के चौथी पारी में वेस्टइंडीज के पास 247 रनों का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 159 रनों पर ही सिमट गई। वैसे तो इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने, लेकिन एक रिकॉर्ड काफी खास है। दरअसल, यह पहला ऐसा टेस्ट मैच रहा जहां पारी में अलग-अलग गेंदबाजों ने पांच विकेट अपने नाम किए।
मैच के पहली पारी में वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 5 विकेट हॉल लिया। वहीं, दूसरी पारी में एनरिच नॉर्खिया, तीसरी पारी में केमार रोच और चौथी पारी में कगिसो रबाडा ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है।