साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 87 रनों से हरा दिया। पहली पारी में 115 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले एडेन मार्करम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं, बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टेम्बा बावुमा अपना खाता तक नहीं खोल पाए। हालाँकि, कप्तान के खराब प्रदर्शन के बावजूद अफ्रीकी टीम जीतने में कामयाब रही।
बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान खाता खोलने में नाकाम रहा हो और टीम को उस मैच में जीत मिली हो। 2016 में सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच कप्तान एबी डी विलियर्स मैच के दोनों पारियों में जीरो पर आउट हुए थे, लेकिन उनकी टीम मैच जितने में कामयाब रही थी। ऐसा ही कुछ 2018 में भी हुआ था जब अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जीरो पर आउट हो गए थे, लेकिन टीम को जीत मिली थी।
2016 @ Centurion - Captain AB de Villiers out for pair of ducks. But SA won.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 2, 2023
2018 @ Centurion - Captain Faf du Plessis out for a pair of ducks. But SA won.
2023 @ Centurion - Captain Temba Bavuma out for a pair of ducks. But SA won.