BAN vs ENG: शाकिब अल हसन इतिहास रचने के करीब, बांग्लादेश का कोई क्रिकेट नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास इंग्लैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर शाकिब इस मैच में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे।
…
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास इंग्लैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर शाकिब इस मैच में पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे।
वनडे इतिहास में कुल 13 खिलाड़ियों में 300 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। जिसमें एक भी बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं है। शाकिब ने 225 मैच की 222 पारियों में 295 विकेट चटकाए हैं। वह अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। बता दें कि पहले वनडे में शाकिब ने एक विकेट हासिल किया था।
तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। अब उसकी निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होंगी।