सिकंदर रजा के तूफानी अर्धशतक के दम पर लाहौर कलंदर्स ने गुरुवार (2 मार्च) को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 17 रनों से हरा दिया। छह मैच में पांच जीत के साथ लाहौर की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। देखें पूरा स्कोरार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम 19.2 ओवर में 148 रनों पर ऑलआउट गई। 47 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिकंदर रजा ने 34 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 50 रन उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
क्वेटा के लिए मोहम्मद नवाज, नवीन उल हक ने दो-दो औऱ नसीम शाह,ओडिन स्मिथ औऱ उमेद आसिफ ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। विल स्मीड ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, इसके अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने 26 रन का योगदान दिया।
लाहौर के लिए हारिस रऊफ ने तीन, राशिद खान ने दो औऱ डेविड विजे ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
Supreme striking!
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 2, 2023
One incredible innings by @SRazaB24 #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvQG pic.twitter.com/9ndMllJtAP
बता दें कि आईफीएल 2023 में सिकंदर पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था।