वेस्टइंडीज के लिए 5वें सबसे सफल गेंदबाज बने केमार रोच, जोएल गार्नर को छोड़ा पीछे
SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में वेस्टइंडीज के केमार रोच ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी के बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम अफ्रीका को 116 रन पर रोक पाई थी। हालाँकि, उनके शानदार गेंदबाजी के बावजूद टीम मैच जीतने में असफल रही।
यह रोच के टेस्ट करियर का 11वां 5 विकेट हॉल है। इसी के साथ वह वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुँच गए है। उन्होंने पूर्व गेंदबाज जोएल गार्नर (259 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने गेंदबाज-
जोएल गार्नर- 519
कर्टली एम्ब्रोस- 405
मैलकम मार्शल- 376
लांस गिब्स- 309
केमार रोच- 260
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi