IND vs AUS: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत को यह मैच जीतने के लिए करना होगा कोई चमत्कार, क्योंकि पीछले 141 साल में टेस्ट में आज तक कोई भी टीम इतने कम स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई है।
बता दे कि 1882 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 85 रनों का स्कोर डिफेंड किया था, जो कि किसी टीम द्वारा टेस्ट क्रिकेट में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर हैं। गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 197 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं, मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 75 रनों की बढ़त लेते हुए 163 रन पर ऑल आउट हो गई।
India Needs a miracle Tomorrow!#INDvAUS #CricketTwitter pic.twitter.com/UnxNfxOSVk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 2, 2023