भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसके जवाब में दूसरी ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी के टॉप स्कोरर रहे उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। ख्वाजा दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके।
अश्विन की गेंद ऑफ़ स्टंप पर गिरी और बाहर की तरफ निकली, जिसपर ख्वाजा ने सामने पैर निकाल कर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का महीन सा किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। ख्वाजा ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद बल्ले को छूकर गई है।
उस्मान ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे।
Ash with the st #OneFamily #INDvAUS #BGT2023pic.twitter.com/8lVSnwl3if
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 3, 2023