VIDEO: भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर बुमराह ने जमाया छक्का, कोहली ने इस तरह से मनाया जश्न
10 मार्च। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (143) के शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के साथ रविवार को यहां खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया है। स्कोरकार्ड
शिखर का यह 16वां शतक है। उन्होंने 115 गेंदों पर 18 चौके…
10 मार्च। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (143) के शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के साथ रविवार को यहां खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया है। स्कोरकार्ड
शिखर का यह 16वां शतक है। उन्होंने 115 गेंदों पर 18 चौके और तीन छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने 95, ऋषभ पंत ने 36, लोकेश राहुल ने 26 और विजय शंकर ने 26 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने पांच, झाए रिचर्डसन ने तीन और एडम जम्पा ने एक विकेट लिया। लाइव
आपको बता दें कि भारतीय पारी के आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस की गेंद पर लॉग ऑन पर छक्का जमाया जिसके कारण ही भारतीय टीम 258 रन बना पाने में सफल रही। बुमराह ने जैसे ही छक्का जमाया वैसे ही ड्रेसिंग रूप में विराट कोहली झुमने लगे और इस छक्के का जमकर जश्न मनाया।
First six for Jasprit Bumrah for India!
Bumrah's 4th in List A games and third in T20s.
And look at that reaction!
#INDvAUS pic.twitter.com/FxwDTiP8Nx— Subhayan Chakraborty (@SubhayanTweets) March 10, 2019