मोहाली वनडे: आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-09 20:53:27 - LAST UPDATED : Tue 12, 2019 11:42 0thIST
मोहाली, 10 मार्च - पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की… Read More
Key Events
Scorecard
- हम मैदान में सुस्त थे - कोहली
- देखिये भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथे वनडे की झलकियां
- 4th ODI: एश्टन टर्नर ने धमाकेदार पारी खेल भारत को 4 विकेट से दी करारी शिकस्त
- LIVE Updates, चौथा वनडे: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंद पर 42 रनों की दरकार
- LIVE Updates, चौथा वनडे: एश्टन टर्नर की धमाकेदार पारी, भारत पर मंडराया हार का खतरा
हम मैदान में सुस्त थे - कोहली
कोहली ने मैच के बाद कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैदान में सुस्त थे। हमें जो भी मौके मिले थे उन मौकों का फायदा उठाना चाहिए था। हम उन मौकों को अपने पक्ष में भुनाने में विफल रहे और मैच हमारे हाथ से निकल गया। पूरे खेल के दौरान विकेट अच्छी थी, लेकिन अंत में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गया।"
देखिये भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथे वनडे की झलकियां
आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया।
4th ODI: एश्टन टर्नर ने धमाकेदार पारी खेल भारत को 4 विकेट से दी करारी शिकस्त
10 मार्च। पीटर हैंड्सकॉम्ब की 117 रन और एश्टन टर्नर 84रन की धमाकेदार पारी के बल पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया।
पीटर हैंड्सकॉम्ब और उस्मान ख्वाजा ने पहले 192 रन की साझेदारी की फिर बाद में एश्टन टर्नर ने अकेले धमाकेदार पारी खेल भारत को कराकी शिकस्त दी। स्कोरकार्ड
LIVE Updates, चौथा वनडे: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंद पर 42 रनों की दरकार
ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 30 गेंद पर 42 रनों की दरकार है। एश्टन टर्नर 35 गेंद पर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LIVE Updates, चौथा वनडे: एश्टन टर्नर की धमाकेदार पारी, भारत पर मंडराया हार का खतरा
10 मार्च। एश्टन टर्नर ने 32 गेंद पर अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के जीत के लिए 30 गेंद पर 42 रनों की दरकार। स्कोरकार्ड
मोहाली, 10 मार्च - पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन और भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए।
--आईएएनएस