Australia tour of india 2019
हार से निराश नहीं, सही फैसले लेने पर ध्यान : कोहली
नई दिल्ली, 13 मार्च - आस्ट्रेलिया के हाथों अपने घर में वनडे सीरीज 2-3 से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम और खिलाड़ी इस हार से निराश नहीं हैं, लेकिन उन्होंने माना कि विश्व कप में सफल होने के लिए सही फैसले लेने की जरूरत है। कोहली ने साथ ही कहा कि विश्व कप के लिए टीम संतुलित है और सिर्फ स्थान को लेकर जद्दोजहद है।
भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर साख की लड़ाई हार गई। आस्ट्रेलिया ने उसे पांचवें और निणार्यक वनडे मैच में 35 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भी लगातार तीन मैच जीत 3-2 से सीरीज अपने नाम की और दस साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने का सम्मान हासिल किया।
कोहली ने मैच के बाद संवाददता सम्मेलन में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम में से कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं है, ना ही किसी तरह का पछतावा है। निश्चित ही जो प्रयोग किए गए, हार के लिए उनका बहाना नहीं दे सकते। विश्व कप को लेकर संभवत : एक ही स्थान के लिए हमें माथा-पच्ची करनी है अन्यथा हम अपने 11 खिलाड़ियों को लेकर अपने दिमाग में बहुत साफ है।"
आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी।
कोहली ने कहा, "हमने कुछ फैसले सही नहीं लिए, उस पर हमें सोचना होगा। विश्व कप में हमें कहां जाना उस पर हम बिल्कुल साफ है। हमारा ध्यान अब सिर्फ बेहतर फैसले लेने पर है। हमारी टीम संतुलित है। विश्व कप में आगे जाने के लिए हमें बस अपने सही फैसले लेने पर ध्यान देना है।"
आस्ट्रेलिया की भारत में यह 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले उसने 2009 में भारतीट टीम को उसके घर में हराया था।
कोहली ने आस्ट्रेलिया को उसकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कहा कि मेहमान टीम ने उसी तरह से क्रिकेट खेली जिस तरह से भारत ने आस्ट्रेलिया में खेली थी और आस्ट्रेलिया को मात दी थी।
उन्होंने कहा, "आस्ट्रेलिया ने उसी तरह की क्रिकेट खेली, जिस तरह की हमने आस्ट्रेलिया में खेली। उनमें वही ऊर्जा और इच्छा शक्ति थी जो आस्ट्रेलिया में हममे थी। उन्होंने हाथ आए मौकों को भुनाया और हम पर हावी रहे। भारत के साथ भारत में सीरीज जीतना आस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ी बात है और इस जीत से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।"
आईएएनएस
Related Cricket News on Australia tour of india 2019
-
मोहाली वनडे : शिखर का शतक, आस्ट्रेलिया को 359 रनों का लक्ष्य (रिपोर्ट)
मोहाली, 10 मार्च - सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 193 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को यहां खेले जा ...
-
आखिरी दो वनडे से धोनी को मिल सकता है आराम
रांची, 8 मार्च - अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिह धोनी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी दो वनडे मैचों से आराम दिया जा सकता है। धोनी ने शुक्रवार को अपने घर रांची में आस्ट्रेलिया ...
-
जीत के बाद फिंच ने टीम के प्रदर्शन को सराहा
रांची, 8 मार्च - तीसरे वनडे मैच में भारत को 32 रनों से हराने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है। इस जीत के बाद आस्ट्रेलियाई ...
-
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एकदिवसीय मुक़ाबले मैं भारत को 32 रन से हराया (रिपोर्ट)
रांची, 8 मार्च - कप्तान विराट कोहली (123) के शतक के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को यहां खेले गए तीसरे वनडे मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना ...
-
नागपुर वनडे : भारत 8 रन से जीता, वनडे में 500वीं जीत
नागपुर, 5 मार्च - भारत ने गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के दम पर विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे रोमांचक वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को आठ रनों हरा दिया। इस ...
-
नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार : कोहली
हैदराबाद, 1 मार्च - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टीम की जरूरतों के हिसाब से नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। आईसीसी वेबसाइट पर ...
-
विश्व कप से पहले कुछ और वनडे मिलते तो अच्छा होता : कोहली
विशाखापत्तनम, 23 फरवरी - भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आगामी विश्व कप से पहले कुछ और वनडे मैच खेलने को मिलते तो टीम के लिए यह अच्छा होता। भारत को रविवार से ...
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago
-
- 2 days ago