इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (29 जनवरी) के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (31), टेम्बा बावुमा (109), रासी वैन डर डुसेन (38),एडेन मार्करम (49), हेनरिक क्लासेन (27), डेविड मिलर (नाबाद 58) और मार्को यान्सेन (नाबाद 32) ने अपनी पारी से जीत में योगदान दिया।
वनडे के 52 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इक टीम के पहले नंबर से सातवें नंबर तक के बल्लेबाज ने 25 से ज्यादा रन बनाए हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटरल, हैरी ब्रूक और मोईन अली के शानदार अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने पांच गेंद बाकी रहते हुए पांच विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
SA's innings against ENG
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 30, 2023
Quinton 31(28)
Bavuma 109(102)
Rassie 38(38)
Markram 49(43)
Klaasen 27(19)
Miller 58*(37)
Jansen 32*(29)
This is the FIRST time all players at positions (1-7) scored 25+ runs in an ODI innings.#SAvENG