9 साल बाद एबी डीविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस के बिना खेली साउथ अफ्रीका, बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड
4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 9 साल बाद ऐसा हुआ जब साउथ अफ्रीका की टीम बिना एबी डीविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी के बिना खेली है। इससे पहले ऐसा जनवरी 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में हुआ था।…
Advertisement
AB de Villiers and Faf du Plessis
4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 9 साल बाद ऐसा हुआ जब साउथ अफ्रीका की टीम बिना एबी डीविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी के बिना खेली है। इससे पहले ऐसा जनवरी 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में हुआ था। अपने दोनों सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना साउथ अफ्रीकी टीम की हाल खस्ता हो गई और भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं कर पाई। दोनों ने रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेल जा रहे मैच में आपस में आठ विकेट बांटते हुए मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया। यह साउथ अफ्रीका का घर में सबसे कम स्कोर है।