CWC 2023: पाकिस्तान टीम ने किया कमाल, भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा
भारत के खिलाफ शनिवार (14 अक्टूबर) को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबला में पाकिस्तान के टॉप 3 बल्लेबाज ने डबल डिजिट स्कोर बनाया। पिछले मैच में अब्दुल्ला शफीक ने 20 रन, इमाम उल हक ने 36 रन और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की शानदार पारी खेली।
भारत…
भारत के खिलाफ शनिवार (14 अक्टूबर) को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबला में पाकिस्तान के टॉप 3 बल्लेबाज ने डबल डिजिट स्कोर बनाया। पिछले मैच में अब्दुल्ला शफीक ने 20 रन, इमाम उल हक ने 36 रन और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की शानदार पारी खेली।
भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में हुए 8 मुकाबलों में पहली बार ऐसा हुआ है जब टॉप 3 बल्लेबाजों ने 20 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 1992 वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों टीमों टकराई थी, लेकिन इसेस पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।
बता दें कि बाबर ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। साथ ही वह पाकिस्तान के तीसरे कप्तान बने हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में अर्धशतक जड़ा है। उनसे पहले मिस्बाह उल हक औऱ आमेर सोहेल ने यह कारनामा किया था।
Abdullah Shafique 20
Imam-ul-Haq 36
Babar Azam 30*
First time Pakistan’s top-3 have all scored 20+ in their 8 World Cup matches against India. #INDvPAK #icccricketworldcup2023— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 14, 2023