ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा 'अलविदा'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल की आयु में निधन हो गया। फ्रीमैन आस्ट्रेलिया के 244वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी थे। उन्होंने 1968 में गाबा में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। फ्रीमैन ने अपने पहले ही मैच में भारत के दोनों ओपनरों को आउट किया था।
1968-69 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में फ्रीमैन ने बल्ले और गेंद के साथ कमाल किया था। फ्रीमैन ने 183 रन बनाने के अलावा इस सीरीज में 13 विकेट भी लिए थे।
फ्रीमैन ने अपने करियर में आस्ट्रेलिया के लिए कुल 11 टेस्ट खेले और 345 रन बनाने के अलावा 34 विकेट हासिल किए।
क्रिकेट के अलावा फ्रीमैन फुटबाल भी खेलते थे। साल 2002 में फ्रीमैन को मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से नवाजा गया।
क्रिकेटर के अलावा वह सफल प्रशासक और कमेंटेटर भी रहे।