27 फरवरी। आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है। ऐसे में फैन्स जल्द से जल्द अप्रैल माह का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आखिरकार राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। ऐसे में आईपीएल 2018 फैन्स के लिए और भी दिलचस्प हो गया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसी दौरान आईपीएल से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है। कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर और घरेलू क्रिकेट में कोचिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले सनथ कुमार ने बयान देते हुए कहा है कि आईपीेल में एक बड़ा बदलाव करने की जरूरत है।
सनथ कुमार ने कड़े शब्दों में कहा कि आईपीएल में फ्रेंचाइजी अपने टीमों के लिए विदेशी कोच और सपोर्ट स्टाप रखते हैं जो बिल्कुल समझ के परे हैं। सनथ कुमार ने कहा कि क्या भारत में ऐसे कोच और सहयोगी स्टाफ नहीं हैं जो आईपीएल में टीमों के साथ जुड़ सके।
सनथ कुमार ने बिग बैश लीग का हवाला देते हुए कहा कि बिग बैश में हर टीम के पास घरेलू स्टाप होते हैं। यहां तक कि नेटटवेस्ट टी20 (इंग्लैंड) में अधिकतर इंग्लैंड का सहयोगी स्टाफ ही होता है।
सनथ कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि आईपीएल के इस दूसरे दौरे में इस बदलाव को भी लाया जाए।