27 फरवरी। पाकिस्तान सुपरलीग 2018 के पांचवें मैच में क्युयेता ग्लैडिएटर के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने लाहौर कलंदर के खिलाफ मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड बना लिया। गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने चार ओवर की गेंदबाजों के दौरान एक मेडन फेंकते हुए महज चार रन देकर दो विकेट झटके।
इस दौरान मोहम्मद नवाज का इकोनॉमी रेट केवल 1.00 का रहा। आपको बता दें कि टी- 20 क्रिकेट के इतिहास में किसी गेंदबाज का 1.00 का इकोनॉमी रेट रहने का यह पहला मौका है।
इससे पहले टी- 20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी मलेशिया के अरुल विवासन सुपियाह के नाम था। उन्होंने साल 2011 में कार्डिफ के मैदान पर समरसेट के खिलाफ मैच में 3.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उस दौरान अरुल विवासन सुपियाह का इकोनॉमी केवल 1.36 का रहा था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि यह मैच क्युयेता ग्लैडिएटर 9 विकेट से जीतने में सफल रहा था।