VIDEO: 'इंडियन दोस्तों नाराज़ मत होना', वसीम अकरम ने बताया कराची और हैदराबाद में कौन सी बिरयानी है बढ़िया
जब से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद पहुंची है तभी से खिलाड़ी हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन जब बात इस सवाल पर आती है कि हैदराबादी बिरयानी और कराची की बिरयानी में से ज्यादा बेहतर कौन सी है तो इसमें अलग-अलग राय सामने…
Advertisement
VIDEO: 'इंडियन दोस्तों नाराज़ मत होना', वसीम अकरम ने बताया कराची और हैदराबाद में कौन सी बिरयानी है ब
जब से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद पहुंची है तभी से खिलाड़ी हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन जब बात इस सवाल पर आती है कि हैदराबादी बिरयानी और कराची की बिरयानी में से ज्यादा बेहतर कौन सी है तो इसमें अलग-अलग राय सामने आ रही है। अब इस बहस में पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी पड़ चुके हैं और उन्होंने एक पैनल डिसक्शन के दौरान ये बताया कि दोनों में से कौन सी बिरयानी बेहतर है।