World Cup 2023: नीदरलैंड के आगे पाकिस्तान 286 रनों पर हुई ऑलआउट, शकील और रिजवान ने जड़े अर्धशतक
सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने…
सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 38 रन के कुल स्कोर तक फखर जमान, बाबर आजम औऱ इमाम उल हक आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर शकील और रिजवान ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 120 रन की अहम साझेदारी की। शकील ने 52 गेंदों में 68 रन और रिजवान ने 75 गेंदों में 68 रन की पारी खेली।
इसके बाद शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। शादाब ने 32 रन और मोहम्मद नवाज ने 39 रन का अहम योगदान दिया। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 48.5 ओवरों में 286 रन बनाए।
नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा आर्यन दत्त, लॉगन वैन बीक, कॉलिन एकरमन और पॉल वैन मीकेरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।