WATCH: ‘पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की जरूरत है’,वसीम अकरम ने भारत के Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान आने की..
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। खबरों के अनुसार फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और आईसीसी से अपने मुकाबले श्रीलंका या दुबई में कराने की मांग करेगी।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। खबरों के अनुसार फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और आईसीसी से अपने मुकाबले श्रीलंका या दुबई में कराने की मांग करेगी।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं की भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आए। क्योंकि यह वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरी के लिए अच्छा है।
अकरम ने आईएएनएस द्वारा शेयर वीडियो में कहा, “ मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आए। पूरा देश सभी टीमों का स्वागत करने के लिए तैयार है, सुविधाएं अच्छी हैं, नए स्टेडियम बन रहे हैं। मुझे लगता है यह टूर्नामेंट शानदार होगा। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की जरूरत है, क्रिकेट की बेहतरी के लिए वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरी के लिए। मैं चाहता हूं सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आएं। क्रिकेट और राजनीति अलग-अलग रहनी चाहिए।”
Watch: Former seamer Wasim Akram ‘hopes’ Indian team will travel to Pakistan for 2025 Champions Trophy pic.twitter.com/5B09C7JCUQ— IANS (@ians_india) July 11, 2024
बता दें कि 2023 का एशिया कप का मेजबान भी पाकिस्तान था और उस टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में ही खेला गया था।