LPL 2024: दांबुला जायंट्स को मिला 149 रनों का लक्ष्य, नहीं चमके गाले मार्वल्स के बल्लेबाज़
लंका प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स और गाले मार्वल्स के बीच आर प्रेमदासा इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गाले मार्वल्स की टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाए हैं।
गाले मार्वल्स के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 26…
लंका प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स और गाले मार्वल्स के बीच आर प्रेमदासा इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गाले मार्वल्स की टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाए हैं।
गाले मार्वल्स के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 26 बॉल पर 38 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टिम सेफर्ट ने 23 रन बनाए, लेकिन दूसरी तरफ कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग सकी।
दांबुला सिक्सर्स के बॉलर ने कमाल की गेंदबाज़ी की। नुवान प्रदीप, दुशन हेमंथा और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट चटकाए। नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका और चामिन्दु विक्रमासिंघे ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। यहां से अब सिक्सर्स को ये मैच जीतने के लिए 149 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।