इंग्लैंड क्रिकेट छोड़कर जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं गैरी बैलेंस,5 साल पहले खेला था आखिरी मैच

इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी बैलेंस आने वाले समय में इंग्लैंड क्रिकेट को छोड़कर जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा यॉर्कशायर नस्लवाद कांड में बैलेंस पर कथित भागीदारी का आरोप लगाया है।
खबरों के अनुसार इस साल की शुरूआत में बैलेंस ने इंग्लैंड से जिम्बाब्वे ट्रांसफर के संबंध से जुड़े कागजात आईसीसी (ICC) को सौंपे थे। हालांकि, यह कागजी कार्रवाई बैलेंस द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई थी।
बता दें कि गैरी बैलेंस का जन्म नवंबर 1989 में जिम्बाब्वे में ही हुआ था। 2013 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले बैलेंस ने 23 टेस्ट औऱ 16 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था।