गौतम गंभीर ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, धोनी-कोहली के खास क्लब में हुए शामिल
11 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2018 के छठे मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और दिग्गज बल्लबाज गौतम गंभीर ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। गंभीर आज आईपीएल मे अपना 150वां मैच खेल रहे हैं।
11 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2018 के छठे मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और दिग्गज बल्लबाज गौतम गंभीर ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। गंभीर आज आईपीएल मे अपना 150वां मैच खेल रहे हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
गंभीर आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले कुल आठवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सुरेश रैना (163 मैच), एमएस धोनी (161 मैच), रोहित शर्मा (160 मैच), दिनेश कार्तिक (154 मैच), रॉबिन उथप्पा (151 मैच), विराट कोहली (150 मैच) , यूसुफ पठान (150 मैच) ऐसा कर चुके हैं।
इसके अलावा अगर गंभीर इस मुकाबले में 12 चौके लगा लेते हैं तो उनके आईपीएल में 500 चौके पूरे हो जाएंगे। वो ये कारनामा करने वाले इस लीग के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।