
11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में 95 लाख रुपये खर्च कर युवा गेंदबाज बासिल थम्पी को टीम में शामिल किया। पिछले साल आईपीएल में थम्पी ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के लिए 12 मैचों में 11 विकेट झटककर 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
न्यजू एसेंजी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि इस बार गुजरात के किस खिलाड़ी की कमी आईपीएल में सबसे ज्यादा खलेगी। इस पर थम्पी ने कहा, "रैना भाई का साथ न होना सबसे ज्यादा खलेगा। ड्वेन ब्रावो की कमी भी खलेगी। पिछले साल रैना की ही बदौलत मैंने 14 में से 12 मैच खेले थे। किसी नए खिलाड़ी के लिए टीम में आने के साथ ही इतने मैच खेलना आसान नहीं होता। उन्होंने मेरे साथ एक भाई जैसा महसूस किया।"
भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूम के अनुभव के बारे में थम्पी ने कहा, "अनुभव अच्छा था। हर क्रिकेट खिलाड़ी को भारतीय टीम की जर्सी को एक बार जरूर पहनना चाहिए। मैंने वो एहसास हासिल किया। मैंने महेंद्र सिंह धौनी और अन्य दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और यह मेरा सौभाग्य था। मेरे लिए तो सपने के सच होने जैसा था।"
सीनियर टीम में थंपी को धौनी के व्यक्तित्व ने सबसे अधिक प्रभावित किया। उन्होंने कहा, "वह काफी शांत हैं और हमेशा बिना किसी दबाव के रहते हैं।"