एशिया कप 2023 में सुपर 4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने इस मैच में मात्र 37 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि अर्धशतक जड़ने के बाद वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और आउट हो गए। वहीं गिल पहली 30 वनडे पारियों में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ गए है।
पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौको की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गिल पहली 30 वनडे पारियों में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। 30 पारियों में शुभमन गिल के नाम 1571 रन दर्ज है। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर है जिनके नाम 30 वनडे पारियों में 1299 रन दर्ज है। तीसरे नंबर पर शिखर धवन है जिन्होंने 30 वनडे पारियों में 1231 रन बनाये है चौथे स्थान पर 1207 रनों के साथ पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू है। 5वें स्थान पर केएल राहुल काबिज है जिन्होंने 30 वनडे पारियों में 1127 रन अपने नाम किये है। 1090 रनों के साथ विराट कोहली छठे और 1056 रनों के साथ एमएस धोनी 7वें नंबर पर काबिज है।
Most runs by Indians in first 30 ODI innings:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 10, 2023
1571 - SHUBMAN GILL
1299 - Shreyas Iyer
1231 - Shikhar Dhawan
1207 - Navjot Sidhu
1127 - KL Rahul
1090 - Virat Kohli
1056 - MS Dhoni
Gill leading the chart comfortably.#AsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/06ScCktYRM