ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास मंगलवार (24 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। मैक्सवेल अगर इस मैच में 98 रन बना लेते हैं तो वनडे में क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 139 मैच की 128 पारियों में 35.15 की औसत से 3902 रन बनाए हैं।
इसके अलावा अगर मैक्सवेल आठ छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे औऱ दुनिया के कुल 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल यह मुकाम सिर्फ डेविड वॉर्नर ने हासिल किया है।
गौरतलब है कि मैक्सवेल को पहले वनडे में आराम दिया गया था। उसके बाद दूसरे वनडे में उनकी वापसी हुआ, जिसमें बल्लेबाजी में वह फ्लॉप रहे औऱ गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।