ओली रॉबिन्सन ने ब्रॉड को लेकर दिया ये भावुक कर देने वाला बयान
एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट के बाद अनुभवी इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया था। अब उनको याद करते हुए कहा कि उनकी टीम के साथी तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने कहा है कि ब्रॉड के संन्यास की…
एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट के बाद अनुभवी इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट के सभी प्ररूपों से संन्यास ले लिया था। अब उनको याद करते हुए कहा कि उनकी टीम के साथी तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने कहा है कि ब्रॉड के संन्यास की घोषणा करने के बाद अब चेंजिंग रूम में उनका न होना टीम के लिए दुखद होगा। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच 49 रन से जीत लिया था और सीरीज 2-2 से ड्रा हो गयी थी।
दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। ब्रॉड के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 167 टेस्ट मैच खेले है और 27.68 के औसत की मदद से 604 विकेट चटकाने में कामयाब रहे है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 20 बार और 10 विकेट हॉल 3 बार अपने नाम किये है।