ग्रैस हैरिस ने ठोका तूफानी पचास, 11 गेंदों में 42 रन ठोककर अकेले पड़ी गुजरात जायंट्स पर भारी
यूपी वॉरियर्स ने रविवार (5 मार्च) को खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी की जीत की हीरो रही ग्रेस हैरिस, जिन्होंने 26 गेंदों में सात चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली।
…
यूपी वॉरियर्स ने रविवार (5 मार्च) को खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी की जीत की हीरो रही ग्रेस हैरिस, जिन्होंने 26 गेंदों में सात चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली।
हैरिस ने अपनी पारी की पहली 15 गेंद में 17 रन बनाए, लेकिन अगली 11 गेंदों में उन्होंने 42 रन ठोके। यूपी को आखिरी 19 गेंद पर जीत के लिए 59 रन की जरूरत थी और हैरिस की तूफानी पारी की बदौलट टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
हैरिस ने सोफी एक्लेस्टोन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 26 गेंदों में 70 रन की अटूट साझेदारी की।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए।