5 विकेट लेकर भी गेंदबाज बने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, WPL 2023 के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गर्थ ने रविवार (5 मार्च) को खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शनदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए गर्थ ने अपनो कोटे के चार ओवर में 36 रन देकर…
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गर्थ ने रविवार (5 मार्च) को खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शनदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए गर्थ ने अपनो कोटे के चार ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए।
गर्थ ने एलिसा हीली, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, तहलिया मैकग्राथ औऱ सिमरन शेख को अपना शिकार बनाया। हालांकि इस मुकाबले में उनकी टीम गुजरात को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
वुमेंस टी-20 फ्रेंचाइजी लीग के इतिहास में किम गर्थ पहली खिलाड़ी बनी है, जिन्होंने हारने वाली टीम के लिए 5 विकेट लिए हैं।
बता दें कि गर्थ को आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन के बाद होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात ने गर्थ को टीम में शामिल किया।