PSL 2023: इस्लामाबाद यूनाइटेड की लगातार दूसरी जीत, क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 3 विकेट से हराया
PSL 2023: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 21वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 3 विकेट से हरा दिया। दूसरी गेंद पर ही जीरो के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली इस्लामाबाद ने तीन बॉल रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस्लामाबाद के लिए कोलिन मनरो ने 29 गेंदों…
PSL 2023: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 21वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 3 विकेट से हरा दिया। दूसरी गेंद पर ही जीरो के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली इस्लामाबाद ने तीन बॉल रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस्लामाबाद के लिए कोलिन मनरो ने 29 गेंदों में 5 चौकें और 4 छक्कों की मदद से 63 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा फहीम अशरफ ने भी 31 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से गेंदबाजी में उमेद आसिफ ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, दो विकेट मोहम्मद नवाज़ को मिले। जबकि, नसीम शाह और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला। मैच में क्वेटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उमर अकमल की 14 गेंदों में 43 रनों की पारी के बदौलत 179 रन बनाए थे।