WPL 2023: गुजरात जाइंट्स की लगातार दूसरी हार, ग्रेस हैरिस ने हार के मुहं से छीनी जीत
WPL 2023: यूपी वारियर्स ने महिला सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन चाहिए थे, जो कि ग्रेस हैरिस के दो चौकें और दो छक्कों की मदद से यूपी ने एक गेंद रहते…
WPL 2023: यूपी वारियर्स ने महिला सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन चाहिए थे, जो कि ग्रेस हैरिस के दो चौकें और दो छक्कों की मदद से यूपी ने एक गेंद रहते हासिल कर लिया। ग्रेस ने 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। एक समय यूपी की टीम मैच में काफी पीछे थी लेकिन ग्रेस के तूफानी पारी के बदौलत टीम ने हार को जीत में तबदील कर लिया। ग्रेस के अलावा सोफी एक्लेस्टोन ने भी आखिरी के ओवरों में 12 गेंदों में 22 रनों की महतवपूर्ण पारी खेली।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 169 रन बनाए थे, लेकिन एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम जीतने में असफल रही। यह गुजरात की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। गेंदबाजी में गुजरात की ओर से किम गर्थ 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए। वह डब्लूपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाली दूसरी गेंदबाज बन गई है। उनके अलावा एनाबेल सदरलैंड और मानसी जोशी ने एक-एक विकेट चटकाए।