GT vs KKR: विजय शंकर ने 262.50 की स्ट्राइक रेट से ठोका पचासा, KKR को मिला 205 रनों का लक्ष्य
IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने साईं सुदर्शन (53) और विजय शंकर…
IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने साईं सुदर्शन (53) और विजय शंकर (64) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर कुल 204 रन टांग दिये हैं।
साईं सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 63 रन ठोके। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 31 गेंदों पर 39 रन टीम के लिए जोड़े। केकेआर के लिए सनील नरेन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं सुयश शर्मा के नाम एक विकेट रहा।
यहां से अब यह मैच जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को 205 रनों का लक्ष्य निर्धारित 20 ओवर में हासिल करना होगा।