WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने लॉरेन चीटल की जगह न्यूज़ीलैंड की इस अनुभवी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने ऑस्ट्रेलिया की लॉरेन चीटल (Lauren Cheatle) के स्थान पर न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू (Lea Tahuhu) को शामिल किया है। आपको…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने ऑस्ट्रेलिया की लॉरेन चीटल (Lauren Cheatle) के स्थान पर न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू (Lea Tahuhu) को शामिल किया है। आपको बता दे कि पिछले साल दिसंबर में आयोजित WPL 2024 ऑक्शन के दौरान गुजरात ने चीटल को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज चीटल गर्दन से स्किन के कैंसर को हटाने के लिए मेडिकल प्रोसेस से गुजरने के बाद WPL 2024 से बाहर हो गईं हैं। 31 जनवरी, 2024 को यह पुष्टि की गई कि लॉरेन चीटल WPL का आगामी सीजन नहीं खेलेंगी। उन्होंने अपनी गर्दन से स्किन कैंसर को हटाने के लिए सर्जरी करवाई और 2021 में उसी उपचार से गुजरीं जो उनके पैर पर था। चीटल ने अभी तक कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 मैच खेले है और 7 विकेट अपने नाम किये है। वहीं ली ताहुहू न्यूजीलैंड की एक अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने कुल 173 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 187 विकेट चटकाए है।
Gujarat Giants named Lea Tahuhu as replacement for Lauren Cheatle. #TATAWPL
— Varun Giri (@Varungiri0) February 10, 2024