इंडिया की U19 मेंस वनडे वर्ल्ड कप का लगातार पांचवां और कुल मिलाकर 9वां फाइनल खेलेगा। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 मर इंडिया का मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा इंडिया टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है और उन्होंने कुल पांच बार खिताब जीते हैं लेकिन अभी तक प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं की। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस टूर्नामेंट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि यह घाटे वाला टूर्नामेंट है। इसी वजह से इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है।
गांगुली ने कहा कि, "(इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करने पर) इसका कोई विशेष कारण नहीं है। बाकी वर्ल्ड कप भारत में खेले जाते हैं। अगर यह उन जगहों पर खेला जाए जहां सीनियर वर्ल्ड कप अक्सर नहीं होते हैं तो क्या गलत है? यह खेल को दूसरे देशों में ले जाने का एक तरीका है। आप कह सकते हैं कि यह घाटे वाला टूर्नामेंट है। अधिकांश वर्ल्ड कप जिनमें सीनियर मेंस टीमें शामिल नहीं होतीं, गैर-लाभकारी (non-profit) हैं। लेकिन यही कारण नहीं है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत में नहीं खेला गया। मुझे लगता है कि यह भारत में आयोजित होने जा रहा है।"