साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) का मानना है कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्पिनर अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। आपको बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।
महाराज ने आगे कहा कि, "आगामी टी20 वर्ल्ड कप में स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे। विकेट बेहतर हो रहे हैं और बाउंड्री छोटी होती जा रही हैं। टीम में कंट्रोल और वैरायटी प्रदान करने के लिए एक स्पिनर की बहुत आवश्यकता है। उम्मीद है कि ये टी20 प्लेटफॉर्म इंटरनेशनल मंच पर आने वाले खिलाड़ियों के लिए स्पिनरों को और भी बड़ी भूमिका दे सकते हैं।"
34 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव ने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। महाराज ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 14 दिसंबर 2023 को भारत के खिलाफ खेला था।