ILT20 2024 के पहले मैच में गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 31 रन से दी मात
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के दूसरे सीजन के पहले मैच में गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 31 रन से हरा दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले गए इस मैच में वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने फैसला किया था। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप…
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के दूसरे सीजन के पहले मैच में गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 31 रन से हरा दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले गए इस मैच में वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने फैसला किया था। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कैस अहमद की जगह मार्टिन गप्टिल आये।
गल्फ जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कप्तान जेम्स विंस ने 45(35), जेमी स्मिथ ने 42(18), उस्मान खान ने 32(18) और जॉर्डन कॉक्स ने 32(22) रन की पारियां खेली। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट महीश तीक्ष्णा को मिले। 2 विकेट क्रिस वोक्स और एक विकेट डेनियल सैम्स को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 57(40) और गप्टिल ने 40(30) रन की पारी खेली। गल्फ की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जेमी ओवरटन को मिले। 2 विकेट क्रिस जॉर्डन ने अपनी झोली में डाले। डोमिनिक ड्रेक्स और रिचर्ड ग्लीसन के खाते में एक-एक विकेट गया।
शारजाह वॉरियर्स की प्लेइंग XI: जॉनसन चार्ल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), बेसिल हमीद, डेनियल सैम्स, लुईस ग्रेगरी, क्रिस वोक्स, मुहम्मद जवादुल्लाह, महीश तीक्ष्णा, क्रिस्टोफर सोल, कैस अहमद।
गल्फ जायंट्स की प्लेइंग XI: जेम्स विंस (कप्तान), उस्मान खान, जॉर्डन कॉक्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, करीम जानत, अयान अफजल खान, डोमिनिक ड्रेक्स, क्रिस जॉर्डन, जेमी ओवरटन, मुजीब उर रहमान।