साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (15 जून) को सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नेपाल को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ नेपाल का सुपर 8 राउंड का सपना टूट गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी और मैच को सुपर ओवर में पहुंचाने के लिए 1 रन की। लेकिन एक गलती से नेपाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आखिरी गेंद पर स्ट्राईक पर मौजूद थे गुलशन झा, ओट्टनील बार्टमैन ने डॉट गेंद डाली जो सीधे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में गई। गुलशन रन चुराने के लिए दौड़ पड़े और डी कॉक ने नॉन स्ट्राईकर छोर पर गेंद थ्रो की। ऐसा लग रहा था कि गुलशन क्रीज तक पहुंच जाएंगे, लेकिन डाइव मारने की बजाए वह खुद को रोकते हुए नजर आए और हेनरिक क्लासेन ने गेंद पकड़कर विकेट पर मार दी।
रिप्ले में देखने को मिला की गुलशन क्रीज से सिर्फ कुछ इंच दूर रह गए और आउट हुए। आउट होने के बाद गुलशन काफी निराश हुए और सिर झुकाकर मैदान पर बैठे रहे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जिसके जवाब में नेपाल 7 विकेट गवाकर 114 रन बना सकी।