5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है लेकिन टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। हैरान करने वाली बात ये रही कि स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम किसी भी टीम में नहीं है। वहीं वर्ल्ड कप में चहल के न चुने जानें से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) काफी नाराज है। उनका कहना है कि चहल की कहीं किसी से लड़ाई हुई है या फिर उसने कहीं किसी से कुछ बोल दिया है।
पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि, "युजवेंद्र चहल को होना चाहिए था पर उनको मौका नहीं दिया गया है और ये मेरी सोच से तो परे है। या तो युजवेंद्र चहल की कहीं किसी से लड़ाई हुई है या फिर उसने कहीं किसी से कुछ बोल दिया है, हां ऐसी कोई और बात कर दी है। मुझे नहीं पता लेकिन देखिए अगर सिर्फ स्किल की बात करें तो उनका नाम भी इस टीम में होना चाहिए।" चहल पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में नहीं है। चहल इस समय काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे है।