भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए है। इस दौरान कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स अपनी पसंदीदा टीमों का चुनाव कर रहे है। इस लिस्ट में अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शामिल हो गया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वो औसत टीम बताया और सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार नहीं है।
हरभजन सिंह ने कहा कि, "लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में वह औसत है। वे टी20 इंटरनेशनल में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं लेकिन मेरी चौथी पसंद न्यूजीलैंड होगी। (भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड) वर्ल्ड कप के लिए मेरे चार सेमीफाइनलिस्ट हैं।" वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है लेकिन भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले ये दोनों टीमें 22 सितम्बर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ने वाली है।