हारिस रऊफ के पास भारत के खिलाफ इतिहास रचने का मौका,शाहीद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने से 2 विकेट दूर
चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के पास शाहीद अफरीदी को पछाड़ने का मौका होगा।
रऊफ अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते…
चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के पास शाहीद अफरीदी को पछाड़ने का मौका होगा।
रऊफ अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीद अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी के नाम 98 मैच की 96 पारियों में 97 विकेट दर्ज हैं। वहीं रऊफ 69मैच की 67 पारियों में 96 विकेट लिए हैं।
107 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में शादाब खान पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
गौरतलब है कि रऊफ ने अमेरिका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।