10 जून, (CRICKETNMORE)। कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को एशिया कप टी20 के फाइनल मैच में जीत के लिए 113 रनों का टारगेट दिया है।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
बेहद खराब शुरुआत के बाद भारत ने इस अहम मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे सिर्फ 12 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में टीम को झटके लगते रहे और 62 रन के स्कोर तक टीम के पांच बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए।
इसके बाद हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संभाला। उन्होंने 42 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत की टीम संघर्फ लायक स्कोर बना सकी। भारतीय टीम की 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
बांग्लादेश के लिए खदीजा तुल कुबरा औऱ रुमाना अहमद ने दो-दो, वहीं जहांनारा आलम, सलमा खातून ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।