VIDEO: हैरी ब्रूक ने मारा इतना लंबा छक्का, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी गेंद
द हंड्रेड के 18वें मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 40 रन से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। बारिश के चलते इस मैच को 90-90 गेंदों का कर दिया गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरिजिनल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और सुपरचार्जर्स के सामने…
द हंड्रेड के 18वें मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 40 रन से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। बारिश के चलते इस मैच को 90-90 गेंदों का कर दिया गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरिजिनल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और सुपरचार्जर्स के सामने जीत के लिए एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जब सुपरचार्जर्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो कभी भी चेज़ में नहीं दिखे और आखिरकार 90 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सके और ये मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से हार गए।