भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में काफी महंगे साबित हुए। अपने कोटे के चार ओवरों में हर्षल ने बिना कोई विकेट लिए 49 रन लुटा दिए। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
हर्षल भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में पांच बार एक पारी में 40 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। हर्षल ने इस साल की शुरूआत में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 46 और 52 रन दिए थे। इसके बाद जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 रन और आयरलैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी में 54 रन दिए थे।
इस साल आवेश खान और भुवनेश्वर कुमार ने चार-चार बार एक पारी में 40 से ज्यादा रन लुटाए हैं।
बता दें कि चोट से ठीक होकर लौटे हर्षल का यह पहला मैथा। चोट के कारण वह एशिया कप से भी बाहर हो गए थे।
Indians conceding 40+ runs in most T20Is of an year:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 20, 2022
5 times - Harshal Patel in 2022
4 times - Avesh Khan in 2022
4 times - Bhuvneshwar Kumar in 2022#INDvAUS